Navnirman Andolan

नवनिर्माण आंदोलन यह बात सन 1973 और 74 की है। उस समय भारत की प्रधानमंत्री थी, इंदिरा गांधी एक तरफ जहां इंदिरा गांधी कानूनी मोर्चा  पर लड़ाई लड़ रही थी। वहीं दूसरी तरफ आर्थिक स्थिति हालात बद से बदतर होते जा रहे थे। 1973 में महंगाई 23 फ़ीसदी बढ़ गई थी और 1974 में जो सामान 100₹ में मिलता था। उसकी कीमत 130₹ हो गई और ऐसे हालात में गुजरात में शुरू हुई नवनिर्माण आंदोलन गुजरात में तब कांग्रेस के चिमनभाई पटेल की सरकार थी।20 दिसंबर 1973 को एलडी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के छात्रों ने आंदोलन कर दिया भोजन शुल्क बढ़ने के विरोध में हड़ताल कर दी बिल बढ़ाने के कारण काफी छात्र परेशान हो गए उस समय कुछ 20 परसेंट छात्र को एक समय का खाना छोड़ना पड़ा था। और बात बढ़ती गई छात्र का आंदोलन को राज्य भर में समर्थन मिलने लगा 25 जनवरी 1974 को राज्यव्यापी हड़ताल का आयोजन किया गया। आंदोलनकारियों पर गोली चलाई गई सिचुएशन काबू करने के लिए आर्मी को बुलाया गया और पहली 26 जनवरी ऐसी थी गुजरात में जो कर्फ्यू के बीच में मनाई गई आखिरकार हुआ वही जिसका मांग छात्र कर रहे थे। चिमनभाई पटेल को इस्तीफा देना पड़ा इससे पहले 100 से ज्यादा जाने गई 3000 लोग घायल हुए 8000 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया। लेकिन जयप्रकाश नारायण का इसआंदोलन में सीधी भूमिका नहीं थी। लेकिन वह इससे प्रभावित जरूर हुए उस समय गुजरात में छात्र ने बड़ा राजनीतिक बदलाव कर डाला ?

              Praduman singh sisodiya 

Comments

Popular posts from this blog

मैं नालंदा विश्वविद्यालय बोल रहा हूँ

झारखंड की विरासत