एक कोशिश बेटियों के सम्मान के अधिकार 🙏🙏
ऐसे नरभक्षी लोग भी आज जिंदा है जो हमारे मां बेटी को मारना काटना अपना सुकून बना लिए हैं अब तो घिन आती है ऐसे समाज से , सारे बेटी से बहनों से हाथ जोड़कर विनती है । ऐसे लोगों से दूर रहे , हम सब बोलते हैं कि बेटियां मां दुर्गा की अवतार होती है और आज वही बेटियां पर दुख आ रही है एक तरफ तो हम बेटियों को ऊंचे दर्जा का ओदा देते हैं और दूसरी तरफ बेटी पर दुख की पहाड़ टूटता है । और हम सब बस न्यूज़पेपर पढ़ कर सो जाते हैं इन दिनों ऐसे ऐसे न्यूज़ आ रहे हैं। खासकर प्यार के नाम पर धोखा, मारना, काटना, इन दिनों हम यह न्यूज़ सुनते आ रहे हैं फिर भी आज हमारे समाज की आंखें बंद है ऐसा लगता है कि इन आंखों को खोलने वाला कोई है ही नहीं एक तरफ तो हम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे लगाते हैं।और दूसरी तरफ न्यूज़ में पेपर में ऐसे ऐसे खबर पढ़कर बस दुःख प्रकट करते हैं यह सच्चाई है कि सिर्फ हम सब सिर्फ दुख प्रकट करते हैं। लेकिन कुछ करते नहीं है अगर बायदवे कुछ लोग रोड पर प्रदर्शन करते भी हैं तो बस एक-दो दिन में ओ प्रदर्शन खत्म हो जाता है और धीरे-धीरे हम सब वह घटना को भूल जाते हैं अग...