#safegirl
हमारा समाज भी कितना विचित्र है। रक्षाबंधन के दिन सभी भाई अपने बहन से राखी बधवाते है। और रक्षा करने का वादा करते है और वही कल दिन किसी बेटी का रेप हो जाता है तो, मोमबत्ती ले कर रोड पर निकल जाते है, फिर कुछ दिन बीतने के बाद दूसरे के बहन को बोलते है की,, वाह क्या माल जा रही है। ये हमारे समाज की सच्चाई है?